...
खुद से होकर जो पशेमान, यहाँ बैठे हैं,
हम किसी बुत के तसव्वुर में, कहाँ बैठे हैं
अब तेरी वस्ल में बैठेंगे,जो हम बैठेंगे,
दर से तेरे जो उठे,लोग, कहाँ बैठे हैं
पूछते ही नहीं, अब आप मेरा हाल हुज़ूर,
और कई साल से, आँखों में निहाँ बैठे हैं
ये मेरी खू-ए-तमन्ना के, निशाँ हैं बाक़ी,
वो जहाँ बैठे थे,हम अब भी वहाँ बैठे हैं
पशेमान : Embarrassed बुत : sculpture(beloved who is as beautiful as a sculpture)
तसव्वुर : thought वस्ल : meeting with beloved
दर : door/gate निहाँ : hidden/not obvious
खू-ए-तमन्ना : passion of desire
...
gud
जवाब देंहटाएं